आँवला – आँवला तहसील के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश यादव ने एक शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी को देकर अवगत कराया है कि उनके ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में अकाउंटेंट के पद पर तैनात सुनील सक्सेना की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है, वह किसी भी कार्य को समय पर नहीं करते हैं तथा हर कार्य को टालते रहते हैं। जिससे ब्लॉक के विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही वेद प्रकाश यादव ने बताया कि वह 18 फरवरी 2020 को ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हो गए थे और 6 मार्च 2020 को शपथ ग्रहण हुई लेकिन अकाउंटेंट सुनील सक्सेना ने लगभग 6 महीने बीत जाने के पश्चात भी कोई कार्य नहीं किया और लापरवाही की हद तो तब हो गई जब इन्होंने 6 महीने तक क्षेत्र पंचायत के खाते में मेरे व खंड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर तक लगवाने की जरूरत नहीं समझी जो कि विकास कार्य को सुचारू रखने के लिए बहुत आवश्यक है।
हस्ताक्षर खाते में लगवाने के लिए 20 जुलाई 2020 को ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं बैंक जाकर अपने व खंड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए आवेदन किया साथ ही बीते 18 जून को विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हो गई थी लेकिन अब तक ना तो उसकी कोई कार्य योजना को लागू किया गया ना ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठक का भत्ता जोकि उसी समय मिल जाना चाहिए था लगभग डेढ़ महीने बीतने के पश्चात भी नहीं मिला। इस पूरे प्रकरण और अकाउंटेंट सुनील सक्सेना के लापरवाह रवैया को देखते हुए उन्हें ब्लॉक से तुरंत हटाए जाने और किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति करने की मांग मुख्य विकास अधिकारी से की गई है जिससे ब्लॉक के सभी कार्य सुचारू रूप से चल सके और साथ ही ब्लाक प्रमुख ने शिकायती पत्र की प्रति मुख्य सचिव वित्त एवं लेखा विभाग व जिला अधिकारी बरेली को भी भेजी है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा