मैनपुरी में सीएमओ ने किया सीएचसी जागीर का औचक निरीक्षण ,स्टाफ कर्मी का 1 दिन का वेतन काटने के दिये निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.सी. गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जागीर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यूडीसी दिलीप कुमार, स्टाफ नर्स प्रीति, मंजू बघेल और कल्पना रानी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। स्टाफ नर्स अभिनव पांडे ड्यूटी पर जींस पहने हुए मिले, जिस पर सीएमओ ने उन्हें विधिवत ड्रेस में रहने की सख्त चेतावनी दी।

प्रसव कक्ष निरीक्षण में डाइट रजिस्टर और जेएसवाई रजिस्टर अधूरे मिले। सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि रजिस्टर हर हाल में पूरे कराए जाएं और प्रसव लाभार्थियों का भुगतान 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल में लैब, कोल्ड चैन, दवा वितरण काउंटर व निर्माणाधीन 50 बेड अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद सीएमओ ग्राम सुमेरपुर पहुंचे और नियमित टीकाकरण व्यवस्था देखी। यहां एएनएम गायत्री राजपूत और आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा मौजूद मिलीं, जबकि आशा उमा कुमारी प्रसव लेकर सीएचसी जागीर गई थीं। सीएमओ ने उनकी लोकेशन ट्रैक कर निर्देश दिया कि टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान डीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडे, प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद किशोर सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर – अर्पित यादव

Leave a Comment