सीएम ने माना कि फिल्मों की शूटिंग के लिए सर्वोत्तम है पीलीभीत।



पूरनपुर (पीलीभीत): प्रस्तावित फिल्म सिटी पीलीभीत जनपद में बनाए जाने की मांग को लेकर पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सोमवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी माना कि पीलीभीत की वादियां फिल्मी शूटिंग के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने विधायक को आश्वासन दिया कि सर्वे टीम भेजकर वहां जमीन आदि के बारे में पड़ताल कराई जाएगी और उसके बाद अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी। विधायक ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए जनपद की जनता को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा की थी। इसको लेकर लखनऊ से लेकर मुंबई तक हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री को नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के पास फिल्म सिटी बनाए जाने का ऑफर मिला। इसके बाद लखनऊ या गोरखपुर में भी फिल्म सिटी स्थापना के प्रयास तेज हुए। इधर शाहजहांपुर के कुंडरा के मूल निवासी फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने पीलीभीत जनपद को फिल्म सिटी के लिए सबसे अच्छा बताते हुए अकाट्य तर्क प्रस्तुत करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर लोड किए। इसे देश दुनिया में काफी सराहना मिल रही है और लाखों लोगों ने उनके वीडियो देखे व पसंद किए हैं। इसके साथ ही पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने भी अभिनेता राजपाल यादव की मुहिम से जुड़ते हुए पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रयास शुरू किए। उन्होंने इसके लिए गत सप्ताह लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा। सोमवार को उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। विधायक श्री पासवान ने पीलीभीत में टाइगर रिजर्व, गोमती उद्गम स्थल, खूबसूरत जंगल नहरें व नदियां होना बताते हुए यहां फिल्म सिटी बनवाने की मांग की। बकौल विधायक मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया कि पीलीभीत की वादियां फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी अच्छी हैं। चूका पिकनिक स्पॉट का दौरा मुख्यमंत्री खुद कर चुके हैं। श्री पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सर्वे टीम पीलीभीत भेजकर यहां की जलवायु, वातावरण व जमीन आदि के बारे में पूरी रिपोर्ट मंगवाने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। विधायक ने बताया कि बहुत ही अच्छे माहौल में बातचीत हुई और मुख्यमंत्री जी पीलीभीत से काफी प्रभावित हैं। विधायक ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो पीलीभीतवासियों को फिल्म सिटी का तोहफा मिल सकता है।



रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत