पीलीभीत में महर्षि वाल्मीकि सेना (अटल) के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निजी अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मियों के हो रहे शोषण को लेकर शिकायत की गई। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि निजी अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। सरकारी नियमावली के अनुरूप उनको वेतन भी नहीं दिया जा रहा। इससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सभी निजी अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मचारी को सरकारी नियमावली और श्रम विभाग के नियमानुसार मानदेय दिया जाए। सभी कर्मचारियों को मानदेय बैंक के माध्यम से दिलाने के साथ ही ईएसआई और पीएफ की सुविधा दिलाने की मांग की गई।
महर्षि वाल्मीकि सेना (अटल) ने सीएमओ को बताया कि भविष्य में अगर इसमें कोई सुधार न हुआ तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष अटल वाल्मीकि, महामंत्री रोहित रत्नाकर, कार्यालय सचिव संजीव वाल्मीकि, ओम वाल्मीकि, अभिषेक वाल्मीकि, सचिन शर्मा, मुकुल वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष शेखर वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।