बरेली/यूपी-:-शाहदाना रबड़ी टोला वार्ड संख्या 80 पोल नम्बर 2/2 के बाशिंदे नालियो की साफ सफाई न होने से परेशान,गन्दगी को लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने शाहदाना रबड़ी टोला वार्ड संख्या 80 पोल नम्बर 2/2 की नालियो में कीचड़ उछालने लगी हैं नगर निगम जल्द जल्द इलाके में साफ सफाई अभियान चलाकर समस्या का समाधान करें ताकि लोगों को गन्दगी से छुटकारा मिल सकें।
शाहमतगंज ओवरब्रिज के नीचे वाली सड़क जर्जर हो चुकी हैं इस सड़क का इस्तेमाल बड़ी संख्या में राहगीर करते हैं वाहनों की आवाजाही भी अधिक होती हैं,जनता की सहूलियत के लिये सड़क का निर्माण होना जरूरी हैं ताकि आमजन को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सकें।स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इस सड़क को भी शामिल करके साफ़ सुधरा किया जाना आवश्यक हैं।
पिछले कई सप्ताह से इलाके की नालिया कीचड़ और गन्दगी से भरी हुई हैं,जिसके कारण बदबू ही बदबू फैली हुई हैं लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हैं।
व्यापारी सलमान शम्सी ने कहा कि आसपास की नालियो में गन्दगी भरी हुई हैं जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहकों को असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा हैं साथ कि रिहाइशी लोगों और राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, आज लोगों ने इसको लेकर अपना रोष और विरोध जताया हैं नगर निगम से पूनः मांग की हैं के इलाके की नालियो की तलिझाड़ साफ सफाई कराई जाये।इस मौके पर आरिफ इदरीसी,अंकित रस्तोगी,सलमान शम्सी,अय्यब अंसारी,अकबर खान,अयान खान आदि ने सफाई और सड़क बनाने की मांग नगर निगम से की ।