पीलीभीत में दो दिन पूर्व बारिश से प्रभावित हुई शहर की बिजली व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं लौटी है। शनिवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारी लोकल फाल्ट होने की बात कहकर जिम्मेदारी से बचते रहे।
बुधवार रात बारिश होने के बाद से शहर की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। 24 घंटे लगातार बिजली गुल रहने के बाद ऊर्जा निगम के अफसर आपूर्ति सुचारु हो जाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हालात अब भी खराब हैं। बृहस्पतिवार को चार घंटे बिजली गुल रही। शुक्रवार को भी दो- तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शनिवार को शहर के एकतानगर, अशोक कॉलोनी, निरंजन कुंज, अवध नगर, गांधी स्टेडियम समेत कई मोहल्लों में लगभग आठ घंटे बिजली नहीं आई।
अधिकारियों के मुताबिक, हाइटेंशन लाइनों पर पेड़ों की टहनियां आ जाने से फॉल्ट हुए हैं। टहनियों को हटाने का काम कराया जा रहा है। इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्के-फुल्के फॉल्ट होने से बिजली प्रभावित रही। एसडीओ आशीष कौशल ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी, इसे तत्काल मौके पर टीम को भेजकर सही करा दिया गया। अब व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है।