पीलीभीत में शहर में कई स्थानों पर रविवार को भी फाॅल्ट हो जाने से कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति घंटों प्रभावित रही। जानकारी लगते ही कर्मचारी एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में दौड़ लगाते रहे। बारिश के वजह से फाॅल्टों को सही करने में काफी समय लगा।
हल्की सी बारिश भी शहर की बिजली व्यवस्था को खराब करने के लिए काफी है। रोजाना हो रहे फाॅल्ट को जहां एक तरफ विभाग सही करा पाता है। वहीं, दूसरी ओर उसी जगह पर दोबारा समस्या हो जा रही है। शनिवार की रात से हो रही बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट हो गई। रात में शहर के 12 से ज्यादा ज्यादा मोहल्लों में घंटों बिजली नहीं मिल सकी।
इसके अलावा रविवार की सुबह 7 बजे से ही शहर में बिजली दोपहर करीब एक बजे तक आती जाती रही। शहर के मोहल्ला बल्लभ नगर, अशोक कॉलोनी, पंजाबियान, छोटा खुदागंगज, लकड़ी मंडी, बाजार गेट, सुरभि कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, अग्रवाल सभा, नई बस्ती आदि इलाकों में कई घंटे बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी होती रही। रविवार का दिन होने के कारण महिलाओं का दैनिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा।