पीलीभीत में आजादी का जश्न मनाने को सज-धजकर शहर हुआ तैयार, पीलीभीत में बिखरी तिरंगे की छटा

पीलीभीत में आजादी का जश्न मनाने के लिए शहर के सभी दफ्तरों को सजाया गया है। पार्कों को भी रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। सजावट सूर्यास्त होते ही देखते बन रही थी। इसके अलावा शहीद पार्क में भी बेहतर व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन में जश्न को लेकर तैयारियों शाम तक पूरा किया जाता रहा। बाजार में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा रही है।

आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। इस बार आजादी के जश्न में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शामिल किया गया है। इसको लेकर बीते कई दिनों से जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। इधर शासन से मिले निर्देशों पर आजादी का जश्न मानने के लिए सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्कूलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कार्यालयों के साथ ही जिले के पार्क और अन्य स्थानों पर सजावट की गई है।

शहर के पार्कों को काफी आकर्षक ढंग से झालरों से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटें रात में सभी को आकर्षित कर रही हैं। शहर के नौगवां चौराहा, छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा,यशवंतरी देवी मंदिर तिराहा और नकटादाना को सजाया गया है। इसके अलावा शहीद पार्क को भी तैयार किया गया है। यहां पर ध्वजारोहण किया जाएगा। एकता सरोवर में सेनानियों के नाम का शिलापट लगाया गया है। प्रशासन की ओर से मंगलवार को होने वाले ध्वजारोहण की पूरी तैयारी की गई है।

132 अमृत सरोवरों पर किया जाएगा ध्वजारोहण

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के 132 सरोवरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सरोवरों पर गांव के स्वतंत्रता सेनानियों और प्रधानमंत्री के संदेश का शिलापट लगाया गया है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण करने के आदेश हुए थे। आदेशों के तहत इस बार जिले के कुल 132 तालाबों का सुंदरीकरण कराया गया था। यहां पर ध्वजारोहण के साथ ही अन्य कार्यक्रम होने हैं। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत सरोवरों पर गांव के सेनानियों के नाम का शिलापट लगाने के आदेश हुए थे। इसके लिए पंचायत विभाग गांवों में सेनानियों को तलाश कर रही थी।

कर ली गई है। डीसी मनरेगा मृणाल सिंह ने बताया 132 तालाबों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। हर तालाब पर शिलापटों को लगवा दिया गया है। तैयारी पूरी है और जिम्मेदारी सचिवों को दी गई है।

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जिले में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। मेरी माटी मेरा देश के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस लाइन में राज्यमंत्री द्वारा ध्वाजारोहण किया जाएगा।