मैनपुरी के ग्राम चौकीदार पुलिस के लिए तीसरी आंख की तरह होते हैं। ग्राम स्तर पर चौकीदार से मिलने वाली कई सूचनाएं पुलिस के लिए काफी मददगार होती हैं। बुधवार को यह बातें एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने दन्नाहार थाने के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने ग्राम चौकीदारों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें वर्दी और साइकिलें भी दीं। एडीजी ने अभिलेखों के रखरखाव को लेकर थानाध्यक्ष की सराहना की।मंगलवार को जिले में दो वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंची एडीजी आगरा जोन ने दूसरे दिन बुधवार की सुबह पुलिस लाइन पहुंच कर परेड की सलामी ली। इसके बाद एसपी विनोद कुमार, एएसपी राहुल मिठास के साथ निरीक्षण के लिए दन्नाहार थाने पहुंची। एडीजी ने थानाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह से थाने में दर्ज हुए मुकदमे और उनमें की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेख का बारीकी से निरीक्षण किया। सभी अभिलेख के बेहतर रखरखाव और कार्यपूर्ण होने पर एसपी और थानाध्यक्ष की सराहना की। कहा कि सभी थानों में इसी तरह कार्य हो। एडीजी ने ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं आदि के बारे में जाना। उत्साहवर्धन के लिए सभी ग्राम चौकीदारों को एक एक साइकिल और वर्दी भेंट की। महिला चौकीदार को भी साइकिल सौंपी। कहा कि एक चौकीदार पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करता है। कई महत्वपूर्ण सूचनाएं उनके जरिए पुलिस को प्राप्त होती हैं। यदि कोई परेशानी हो या पुलिस उनकी बात को न सुने तो उच्चाधिकारियों से कहें। पुलिस चौकीदारों के सहयोग और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।
दंगा नियंत्रण अभ्यास में किया प्रतिभागएडीजी ने बुधवार को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास में प्रतिभाग किया। किसी भी स्थिति में पुलिस की उपद्रवियों पर कार्रवाई का तरीका और तैयारी के बारे में जाना। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों और उपद्रवियों के बीच टकराव और कार्रवाई देखी। इस दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों आंसू गैस और रबर बुलट चलाकर तितर-बितर किया वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।