बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के आर एस ग्लोबल ऐकेडैमी के छात्रों ने बिना किसी कोचिंग व होस्टल की सुविधा के अध्यापकों व स्वयं की कठिन मेहनत से सीबीएसई इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा रौली शाक्य ने 97.40 प्रतिशत व विद्यालय के छात्र अंशुल शाक्य ने 97.40 व सूर्या दीक्षित ने 93.80 तथा अखंण्ड प्रताप ने 92.60 तथा पीयूष राजपूत ने 87.00 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट के छात्र विशाल कुमार 91.80 दुष्यंत 89.40 आदर्श बाबू 84.40 कुमकुम 82.40 अभिलाषा 80.29 अंक लाकर विद्यालय परिवार का नामरोशन किया।जिससे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रवंन्धक राजन चौहान , निदेशक बृजनंदन सिंह हर्षवर्धन सिंह अंजलि तोमर अंजनी पांडे ब्लॉक कश्मीर सिंह ब्लॉक प्रमुख भल्लू चौहान राहुल राठौरने राजीव चौहान के साथ विष्णु कांत व क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने विद्यालय के बच्चों के भविष्य सुनहरे भविष्य की बधाई दी है।
सवांददाता: जितेंद्र सिंह