बरेली/आंवला – बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र की ऐतिहासिक लीलौर झील जो अपने आप में विख्यात है वहां प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शनिवार को लीलौर की ऐतिहासिक झील पर पहुंचे। यहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को लीलौर झील को मूल शक्ल में लाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने झील का गौरवशाली इतिहास बताते हुए कहा कि इसे इसकी मूलरूप में लाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि झील की सभी सीमाओं को निश्चित कर वृक्षारोपण के साथ पानी लाने के बाहरी स्रोत खोजने को भी कहा। वन विभाग को अति शीघ्र वृक्षारोपण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है। जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा