पीलीभीत :मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ।

पीलीभीत प्रदेश स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 10-12 फरवरी 2023 में लखनऊ में प्रस्तावित है, इसी क्रम में आज दिनांक 28-01-2023 को पीलीभीत में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन जे0पी0 होटल पीलीभीत में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 संजय सिंह गंगवार राज्य मंत्री (गन्ना विकास एंव चीनी मिलें) इन्वेस्टर समिट में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ इन्वेस्टर यू0पी0 के वीडियो एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के संदेश वीडियो के साथ किया गया। जनपद से आये विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विभिन्न विभाग द्वारा अपनी योजनाओं/नीतियों के प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रमुख रूप से बायो फयूल, सौर ऊर्जा, पर्यटन नीति, खाद्य प्रसंस्करण एवं एमएसएमई पाॅलिसी, हैण्डलूम एंव टेक्सटाइल आदि विभागो द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इन्वेस्टर समिट में आये निवेशको द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये। मैसर्स ए0बी मौरी का प्रतिनिधित्व कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हुआ एवं उनका वीडियो कार्यक्रम चलाया गया। जिसके द्वारा उन्होंने जनपद पीलीभीत में अपने अनुभव निवेशको के साथ साझा किये।
कार्यक्रम में आत्मदेव शर्मा उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी निवेशको का स्वागत किया गया एवं बताया गया लगभग 1500 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था परन्तु उद्यमियों के सहयोग एवं मा0 मंत्री जी के मार्गदर्शन के द्वारा लगभग 7500 करोड से अधिक निवेश प्रस्ताव आज जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के माध्यम से प्राप्त किये गये है। बैठक में उपस्थित, अपर जिलाधिकारी, (न्यायिक) पीलीभीत द्वारा प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं ऋषि रंजन गोयल संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मण्डल बरेली द्वारा समस्त उद्यमियों को विभागीय नीतियों के सही क्रियान्वयन हेतु उद्यमियो ंको पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में उपस्थित पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान एवं बरखेडा विधायक मा0 स्वामी प्रवक्तानंद जी द्वारा भी जनपद में निवेशको को ज्यादा से ज्यादा निवेश करनेेे हेतु प्रोत्साहित किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये आश्वासन दिया गया कि जनपद में निवेशको को कोई भी समस्या आती है तो शासन एवं प्रशासन मिलकर उनके लिये सदैव कार्य करेंगे। मा0 मंत्री द्वारा बताया गया कि यदि थोडा समय और मिलता तो लगभाग 10000 करोड़ से भी अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जाते परन्तु आज लगभग 7500 करेाड़ के प्रस्ताव प्राप्त कर लिये गये और अभी भी कई निवेशक विभाग से सम्पर्क में हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद पीलीभीत शीघ्र ही 10000 करोड़ निवेश प्रस्ताव का आंकडा छू लेगा।
कार्यक्रम के सह-संयोजक आदर्श दुबे (सोलरवल्र्ड एनर्जी साॅल्यूशंस प्रा0 लि0) द्वारा सभी निवेशकों का स्वागत किया गया एवं पीलीभीत में अपने अनुभव को लोगों से साझा किया। डिप्टी कमिश्नर उद्योग, आत्मदेव शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में निवेश की अपार सम्भावनायें हैं। अलग-अलग विभागों में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है जैसे कि पर्यटन विभाग में लगभग 50 करोड़ के प्रस्ताव, डेयरी विभाग में लगभग 100 करोड़ के प्रस्ताव, एक्साइज विभाग में लगभग 300 करोड़ के प्रस्ताव, शिक्षा विभाग में लगभग 600 करोड़ के प्रस्ताव एवं एम0एस0एम0ई0 विभाग में लगभग 600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है।
निवेश करने वाले बड़े उद्यमियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस समिट में उत्तराखण्ड़, मुम्बई, दिल्ली ,गुड़गाव चंडीगड से पीलीभीत में निवेश करने वाले निवेशक भी उपस्थित रहे। जनपदीय इन्वेस्टर समिट में 250 से अधिक निवेशकों ने प्रतिभाग किया।