बरेली। राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की मासिक बैठक चौपला स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में पार्टी के विस्तार व राष्ट्रीय हाईकमान के निर्देशानुसार पार्टी के चलो गांव की ओर कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई कथा इसी कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए बैठक में एक रूपरेखा तैयार की गई जिसके अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गांव की ओर रुख करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम का आगाज ग्राम बादशाह नगर सीबीगंज से आरंभ होगा जो सप्ताह भर चलता रहेगा जिसके विषय में सूची बाद में जारी होगी। बैठक के उपरांत किसानों के मसीहा राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री चौधरी अजीत सिंह का 83 वां जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया तथा ईश्वर से उनकी लंबी आयु की कामना की गई। तथा पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बाकर अली ,महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक, कमलजीत सिंह, ओमपाल कश्यप ,डॉक्टर अयूब अंसारी, महेंद्र पाल, उस्मान अहमद, वीरेंद्र सिंह गंगवार ,सोनी रामकिशोर, सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।