मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में पीड़ित ने काम करने के बाद कई महीनों तक उसकी तनख्वाह न देने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सदर विधायक पर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद सदर विधायक ने मामले को विपक्षियों की साजिश और षडयंत्र बताया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित हिम्मत सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी माधाऊ कोतवाली कई महीने नौकरी किए जाने के बाद तनख्वाह नहीं मिलने पर परेशान होकर पुलिस से शिकायत करने कोतवाली पहुंचा। जहां उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से सपा के पूर्व सदर विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव के यहां नौकरी कर रहा था।
उसकी नौकरी की तनख्वाह लगभग एक लाख रुपये के करीब बाकी निकल रही थी। जो लगातार परेशानी के कारण अपनी तनख्वाह विधायक से मांग रहा था लेकिन विधायक उसकी वेतन नहीं दे रहे थे। बीते 16 को तनख्वाह मांगने के दौरान उनसे बात ज्यादा बढ़ गई और वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्हाेंने कहा कि कहीं इसकी शिकायत की तो तुझे जान से मार दूंगा। फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
झूठे आरोप और विपक्षियों का षड्यंत्र
मामले पर दैनिक भास्कर ने सदर विधायक राजकुमार यादव से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि तनख्वाह ना देने जैसा कोई मामला नहीं है। हमारे यहां कोई ऐसा ड्राइवर नहीं है जिसकी कोई तनख्वाह रुकी हुई हो। यह सब विपक्षियों द्वारा उनकी राजनैतिक छवि को धूमिल कर बदनाम और षड्यंत्र रचने की साजिश है।
अभी वह किसी रिश्तेदार के बीमार होने के कारण कहीं बाहर हैं। लौटते ही इस पूरे फर्जी षड्यंत्र के आरोपों का खुलासा किया जाएगा। मामले पर जानकारी देते हुए सीओ सदर संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।