पीलीभीत की बरखेड़ा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रहे जमील अहमद और उनके पुत्रों के खिलाफ जमीनी विवाद के चलते गाली-गलौज करने का मामला दर्ज हुआ है। पूरे मामले में पीड़ित ने आरोपी पक्ष के पास लाइसेंसी पिस्टल होने की बात कहकर अपनी जान का खतरा भी बताया है। पुलिस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बीसलपुर के रहने वाले राजीव शर्मा ने बरखेड़ा थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने बरखेड़ा में स्थित अपनी जमीन का सौदा बरखेड़ा के रहने वाले मोहम्मद अहमद उर्फ फौजी के हाथ कर दिया है। आरोप है कि इस सौदे से खफा होकर पूर्व चैयरमैन जमील अहमद अपने पुत्र अकील अहमद सलीम व सद्दाम के साथ गाली-गलौज करने लगे।
पूरे मामले की जानकारी राजीव शर्मा को लगी तो बरखेड़ा ब्लाक चौराहे पर राजीव शर्मा ने जमील अहमद उसके पुत्रों से कहा कि मैंने जमीन का सौदा करके कौन सा गुनाह कर दिया। इतने में आरोपी पक्ष के लोग गाली-गलौज करते हुए मारने की नीयत से हमलावर हो गए। आस-पड़ोस के लोगों द्वारा मौके पर आकर बीच-बचाव कराया गया।
4 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के बाद पीड़ित राजीव शर्मा ने आरोपी पक्ष पर लाइसेंसी पिस्टल होने की बात करते हुए अपनी जान का खतरा बताया है और पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने बरखेड़ा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जमील अहमद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरखेड़ा थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह परमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।