बरेली-नवनिर्मित सभागार देख गदगद हुए कप्तान साहब

जिले के पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडेय आज सोमबार को शीशगढ़ थाने पहुंचे तो वहां नवनिर्मित सभागार को देखकर खुश हो गये इस शानदार कार्य को अंजाम देने के लिये उन्होंने थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी की शाबासी भी दी। सभागर में बिजली के पंखे कूलर से लेकर शानदार रोशनी से रोशन किया गया है। इस सभागार में प्रभारी निरीक्षक के अलाबा हलकबार सभी दरोगाओं के अलग अलग टेबल काऊंटर बनाये गये हैं सभी ओर दरोगाओं की नाम प्लेट भी लगी हुई हैं। जिससे किसी भी फरियादी को अपने हल्के के दरोगा को ढूंढने में कोई परेशानी न हो।
सभागार का उद्घाटन भी पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पाण्डे ने किया। इस अबसर पर उन्होंने कहा कि थानों में संसाधनों की कमी नही होने दी जायेगी।
उसके बाद पुलिस कप्तान ने कम्प्यूटर रूम,कार्यालय हवालात रसोईघर आदि को भी देखा लेकिन इस बार सब कुछ बदला हुआ एक नये अंदाज में मिला। पूरे थाने की चहारदीवारी पर टायल्स लगवाकर शानदार लुक दिया गया है। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने यह सभी कार्य जनसहयोग से किया है और बड़े ही लगन के साथ अपने काम को अंजाम दिया है। जिले के किसी भी थाने को इतना शानदार सभागार नसीब नही हो सका है एक वर्ष में सब कुछ बदला बदला सा नजर आया थाना शीशगढ़ पुलिस कप्तान शैलेस कुमार पांडेय गत वर्ष 2019 में भी शीशगढ़ थाने आये थे उस समय थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी थे पचौरी द्वारा बनवाये गये कार्यालय भवन का उद्घाटन करने कप्तान साहब आये थे।आज एक वर्ष बाद जब कप्तान साहब थाना शीशगढ़ पहुंचे तो सब कुछ नजारा बदला बदला मिला। सभागार से लेकर कम्प्यूटर रूम ,हवालात कार्यालय,भोजनालयसे लेकर फर्श तक सब कुछ नया नया सा मिला।
सोशल डिस्टेन्स का पालन भी किया
पुलिस कप्तान ने सोशल डिस्टेन्स का स्वयं पालन भी किया तथा उद्घाटन अबसर पर किसी भी सिविलियन को सभागार में प्रवेश नही होने दिया गया।