बरेली-रामभक्त रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

फतेहगंजपश्चिमी/बरेली–बजरंग दल के नेता रिंकू शर्मा की निर्मल हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रिंकू शर्मा की हत्या पर जगह-जगह धरना श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाल कर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बजरंग दल के नेता रिंकू शर्मा की निर्मल आत्मा होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, युवा मंडल महामंत्री जतिन चौहान के नेतृत्व में भाजपा ,व्यापार मंडल, राष्ट्रीय युवा वाहिनी, के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोधीनगर स्टेशन रोड पर एकत्र होकर बजरंग दल के नेता रिंकू शर्मा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रख कैंडल मार्च निकाला, कैंडल मार्च रेलवे स्टेशन लोधी नगर चौराहे होते हुए कस्बे की मेन मार्केट से होते हुए जानकी देवी इंटर कॉलेज तक निकालकर न्याय की मांग कर हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की
युवा भाजपा मंडल महामंत्री जतिन चौहान ने बताया दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के नेता रिंकू शर्मा की लाठी डंडों व धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी।
रिंकू शर्मा के परिजनों का आरोप है कि रिंकू की हत्या इसलिए कि गई क्योंकि वो इलाके में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाता था रिंकू ने ‘राम मन्दिर’ बनने की खुशी में इलाके में श्री राम रैली भी निकाली थी तब भी आरोपी पक्ष के लोगों ने ऐतराज जताया था, तब से आरोपी पक्ष के लोग मेरे बेटे रिंकू शर्मा से दुश्मनी मानने लगे उन्हीं लोगों ने ही मेरे बेटे को लाठी-डंडों से पीटकर धारदार हथियार से हत्या कर दी, कैंडिल मार्च में जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, मंडल उपाध्यक्ष अमित साहू, महामंत्री कैलाश शर्मा, सौरभ पाठक, सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, चक्रवीर सिंह चौहान, ओवेंद्र चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, जतिन सिंगल, प्रिंस रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, राहुल गुप्ता, विशाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विक्रम सिंह परमार, राहुल गंगवार, शिवा, शक्ति सिंह, अमन चौहान, प्रशांत सिंह, शरद सिंह, अंशुल श्री वास्तव, कुनाल, सचिन, अजित, हिमांशु, अभिषेक, जतिन, आयुष, विशाल, योगेश, नवनीत, अनुज, आदि लोग शामिल थे।