पीलीभीत में उम्रकैद की सजा काट रहे कैंसर पीड़ित कैदी की मौत

पीलीभीत में हत्या के आरोप में जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कैदी कैंसर से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने पर उसको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडहा में वर्ष 2015 में दोहरे हत्याकांड हुआ था। उस दौरान गांव के केदारनाथ (70) पुत्र मिश्रीलाल सहित पांच लोगों को जेल भेजा गया था। तीन वर्ष सजा काटने के बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर केदारनाथ जेल से बाहर आ गया।

पांच महीना पहले ही केदारनाथ को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद पुलिस ने केदारनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में पता चला कि केदारनाथ को गले का कैंसर था, जिसका इलाज चल रहा था।दोबारा जेल जाने के बाद केदारनाथ की तबीयत लगातार खराब रहने लगी। शुक्रवार रात जेल में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जेल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कड़ी सुरक्षा में केदारनाथ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।