मैनपुरी में हलाल प्रमाणित उत्पादों की चेकिंग के लिए चलाया अभियान

मैनपुरी में प्रदेश सरकार द्वारा हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक लगा दी है। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इन उत्पादों का विक्रय रोकने के लिए चेकिंग की। शहर के कई ग्रोसरी स्टोर पर चेकिंग कर उत्पाद चेक किए। इस दौरान दो खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर भी जांच के लिए भेजे गए हैं।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम मंगलवार को हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री रोकने के लिए शहर में उतरी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. टीआर रावत के नेतृत्व में टीम ने शहर के रिलायंस स्टोर, वी बजाार, विशाल मेगा मार्ट, विमल मार्ट समेत अन्य ग्रोसर स्टोर पर चेकिंग की। कहीं भी चेकिंग के दौरान हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिले। चेकिंग के दौरान राधारमन रोड स्थित रिलायंस स्टोर से टीम ने कच्ची घानी सरसों का तेल और मिर्च पाउडर का एक-एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। साथ ही हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री न किए जाने के लिए भी जागरूक किया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार, डीके वर्मा, सनोज कुमार आदि शामिल रहे।