पीलीभीत में प्रमुख मंदिरों में लगाए कैमरें, कांवड़ मार्गों पर तैनात हुई पुलिस

सावन के पहले सोमवार को शहर के गौरीशंकर मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। जिले भर से शिवभक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से 25 वालंटियरों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान पुलिस भी तैनात रहेगी। गौरीशंकर मंदिर के अलावा दूधियानाथ मंदिर में भी भीड़ अधिक पहुंचने के मद्देनजर छह-छह सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।

रविवार रात से ही शहर के मंदिरों और प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। कांवड़ियों के रुकने को लेकर मंडी समिति में भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने जिले को पांच जोन, 17 सेक्टर और 40 सब सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा रणनीति तैयार की है। गौरीशंकर मंदिर आने वाले मार्ग पर 15 प्वाइंट बनाकर पुलिस को तैनात किया गया है। प्रत्येक कांवड़ जत्थे के साथ पुलिस फोर्स तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। पीएसी के अलावा कोतवाली, जहानबाद और सुनगढ़ी पुलिस अलर्ट रहेगी। क्यूआरटी वाहनों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जहानाबाद क्षेत्र में पूर्व में हुए विवाद को देखते हुए अफसरों ने कड़े बंदोबस्त किए हैं।

बरेली की ओर से डाक कांवड़ लाने वाले कांवड़िये टाइगर तिराहे से ईदगाह रेलवे क्राॅसिंग के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद लकड़ी मंडी, जाटों वाले चौराहे, जेपी रोड, ड्रमंडगंज चौराहा, चौक बाजार होते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहे से गौरीशंकर मंदिर की ओर जाएंगे। मंडी समिति में रुकने वाले रामलीला रेलवे क्राॅसिंग से डिग्री कॉलेज चौराहा, नौगवां चौराहा और दूधियानाथ मंदिर रोड होते हुए जाटों वाले चौराहे से जेपी रोड से मंदिर की ओर रवाना होंगे।