मैनपुरी में माल देने के नाम पर व्यवसायी से 5 लाख की ठगी

मैनपुरी शहर के एक प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी से माल देने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई। माल न मिलने के बाद जब नामजद से रुपये मांगे तो गालीगलौज करते हुए धमकाया। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के मदार दरवाजा निवासी मोहम्मद कैफ खान प्रिंटिंग प्रेस का काम करता है। कुछ दिन पहले उसकी दिल्ली की कार्ड वर्ड फर्म के प्रोपराइटर नूर रहमान निवासी जीएफ चितला गेट चावड़ी बाजार दिल्ली से बात हुई थी। 10 जुलाई को गुफरान नूर उसके घर आया और कहा कि उसे एडवांस में 20 लाख रुपये दे दो। तब उसने कहा कि कुछ दिन में रुपये खाते में डाल देगा। 12 जुलाई को गुफरान के खाते में चेक के जरिए पांच लाख रुपये भेज दिए।

इसके बाद से लगातार माल दिए जाने को लेकर टालमटोल की जाने लगी। दिल्ली जाकर मिला लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। 15 नवंबर को गुफरान उसका भाई इपता उर रहमान उर्फ बाबू व तीन अन्य साथी मैनपुरी एक विवाह समाराेह में आए थे। जब वहां जाकर माल या रुपये देने के लिए तो गालीगलौज करते हुए धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी गुफरान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।