मैनपुरी डिपो की भी बसें कराएंगी कुंभ मेले की यात्रा

महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महा शिवरात्रि पर होगा। इस बार चार शाही स्नान होंगे, जिसमें पहला 13 जनवरी 2025 को होगा। देश विदेश से कुंभ के शाही स्नान में कई हस्तियां पहुंचेगी, वहीं जिले से भी श्रद्धालु यात्रा के लिए तैयार हैं। यात्रा को लेकर इटावा मुख्यालय से निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं। कुंभ मेले का सफर तय कराने के लिए मैनपुरी डिपो की 63 बसों का संचालन किया जाना है। निर्देश प्राप्त होने के बाद डिपो पर इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में मैनपुरी डिपो को 5 नई बीएस-6 बसों का आवंटन हुआ है। उक्त बसें भी श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले की यात्रा कराएंगी। रूट निर्धारण के साथ ही परिवहन निगम अन्य तैयारियों में जुटा है।

Leave a Comment