मैनपुरी में बांकेबिहारी मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, मुक्त कराई गई दो बीघा भूमि

मैनपुरी में बांकेबिहारी मंदिर की जमीन पर किया गया कब्जा आखिरकार प्रशासन ने हटावा दिया। मंदिर के पुजारियों द्वारा धरने की चेतावनी के बाद प्रशासन की नींद टूटी। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार ने बुलडोजर से मंदिर की जमीन पर भरी गई नींव ध्वस्त करा दी।

शीतला माता मंदिर के पुजारी अवधेश शुक्ला, रानी देवी, कमलेश शुक्ला आदि ने नौ जनवरी को उप जिलाधिकारी सदर से शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि शीतला माता मंदिर के ही बांकेबिहारी मंदिर के नाम दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस पर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। कब्जा न हटवाने पर 11 जनवरी से धरने की चेतावनी भी दी थी। बृहस्पतिवार को पुजारी धरना शुरू करते इससे पहले ही एसडीएम अभिषेक कुमार के निर्देश पर टीम पैमाइश के लिए पहुंच गई।

नायब तहसीलदार शौर्यवर्धन राठौर के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कानूनगों और लेखपाल ने मंदिर की भूमि की पैमाइश कराई। इस दौरान सामने आया कि मंदिर की लगभग दो बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए प्लॉटिंग कर दी गई है। इस पर नींव भी भर ली गई हैं। इस पर नायब तहसीलदार ने बुलडोजर मंगा कर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। साथ ही दोबारा कब्जा किए जाने पर एफआईआई करने की चेतावनी भी दी है। टीम में कानूनगो विमल भदौरिया, लेखपाल बृजेश राठौर, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह चौहान और सत्यवीर शामिल रहे।