भोगांव। थाना क्षेत्र में आलीपुर खेड़ा के निकट रविवार की देर शाम एक सिपाही पर मीट काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह सिपाही जान बचाकर वहां से भाग निकला और सीओ भोगांव को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटाई। सिपाही ने एसपी को घटना से अवगत कराया है।
सिपाही अंकित कसाना थाना भोगांव क्षेत्र में पीआरबी पर तैनात है। रविवार की देर शाम ड्यूटी करने के बाद अपने आवास पर जा रहा था। तभी रास्ते में एक बुजुर्ग ने उसे रोक लिया और किसी बात को लेकर कहा सुनी करने लगा। तभी पास स्थित एक होटल पर मौजूद युवक ने पीछे से आकर अंकित पर मीट काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सिपाही किसी तरह बच गया। वह जान बचाकर वहां से भाग निकला। वारदात के बाद सिपाही ने सीओ सुनील कुमार को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए मदद की बात कही। इसके बाद सिपाही ने स्थानीय चौकी पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। होटल पर पुलिस को आरोपी नहीं मिला। आसपास के लोगों से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई। वारदात को लेकर जब सीओ भोगांव से जानकारी ली गई तो बताया कि सिपाही ने उन्हें सूचना दी थी। सिपाही को तत्काल सहायता के लिए चौकी पर भेजा गया था। सिपाही अंकित की ओर से एसपी को भी पत्र भेज कर घटना से अवगत कराया गया है।
आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई
भोगांव थाना के सिपाही पर हुए हमले की जानकारी नहीं हैं, इस संबंध में जानकारी की जाएगी। यदि सिपाही के साथ इस तरह घटना हुई तो निश्चित तौर पर दोषी के विरुद्ध मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।