पीलीभीत में सेंट्रल मार्केट के निकट बिजली का तार गिरने से सांड़ की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना ऊर्जा निगम के आला अधिकारियों को दी। इसके बाद उस इलाके की बिजली को तुरंत बंद करा दिया गया। मौके पर पहुंची टीम ने सांड़ को हटा कर मरम्मत कार्य किया। करीब एक घंटे के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।
जेई जहांगीर आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया। तार कैसे गिरा इसकी जांच की जाएगी।
बिजली का तार टूटकर गिरा तो विरोध में प्रदर्शन
शेरपुरकलां में पिछले कई दिनों से करीब आठ घंटे हो रही अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में रोष है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे मोहल्ला नौगवां में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र का फोन मिलाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद एकत्र हुए लोगों ने खराब बिजली आपूर्ति और जर्जर तारों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में नकी खां, मुजाहिद खां, नासिम खां, अकरम, मुन्ना, सितार अहमद, छोटा, अनस आदि शामिल रहे।