कन्नौज में नव निर्मित रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। घटना में निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया, और सटरिंग के नीचे कई मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। एंबुलेंस और राहत वाहनों के जरिए बचाव कार्य तेज किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।