बसपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से पूर्व राज्यमंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को टिकट दिया है। रविवार को बीसलपुर में हुए कार्यक्रम में बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर ने उनके नाम की घोषणा की। मंडल कोआर्डिनेटर ब्रह्मस्वरूप सागर ने बताया कि अनीस अहमद का टिकट हो गया है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से भी इसकी घोषणा की।
अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। बसपा सरकार में मंत्री भी रहे। फूलबाबू 2009 और 2014 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों बार में वह तीसरे नंबर पर रहे थे।
फूलबाबू के मैदान में आने से दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है। जिले में मतदाताओं के जातीय समीकरण की बात करें तो कुर्मी व मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका भी अहम मानी जाती है। भाजपा के टिकट को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। जिले के मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट मिलेगा या नहीं, यह चर्चा आम है। सपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।