पीलीभीत में बीएसए ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश

पीलीभीत के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने पूरनपुर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। छात्र उपस्थिति के साथ ही शिक्षा का स्तर भी जांचा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से पुस्तक पढ़वाकर देखी। छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया।

बीएसए अमित कुमार सिंह ने पूरनपुर के प्राथमिक स्कूल पचपेड़ा गड़ा, कटपुरा, उदयकरनपुर, कंपोजिट स्कूल चांट फिरोजपुर, गैरतपुर जप्ती एवं पिपरिया दुलई का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर में कार्यरत अनुदेशक पिछले तीन दिनों से अवैतनिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता सही पाई गई व अध्यापक भी मिले। उपस्थिति बढ़ाने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अध्यापक को निर्देशित किया।

कहा कि विद्यालय समय से पहले या विद्यालय के बाद छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ग्राम भ्रमण अवश्य किया जाए। साथ ही पूरनपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पिपरिया दुलई में 100 छात्राओं के सापेक्ष 96 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। छात्राओं का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में छात्राओं के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। भोजन की भी गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।