पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद में चोरी की नौ घटनाओं को अंजाम देने वाला पास के मोहल्ला जोशीटोला के ही भाई-बहन निकले। उन्होंने चोरी किया माल शहर के ही एक कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने भाई-बहन के साथ कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
बृहस्पतिवार की रात शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद में तीन धार्मिक स्थलों समेत नौ स्थानों पर चोरी हुई थी। घटना के खुलासे के लिए एसओजी व कोतवाली टीम को लगाया गया था। टीम ने मोहल्ले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुुरू की। कई जगह फुटेज में एक महिला व युवक आया। इसके बाद पुलिस पहचान करते हुए चोरों के घर तक पहुंच गई।
सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि मोहल्ला जोशी टोला का रहने वाला रोहित उर्फ लपका ने अपनी सगी बहन शशि के साथ बृहस्पतिवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। रोहित ने चोरी की जगह की पहले रेकी की थी। बृहस्पतिवार की शाम उसने अपनी बहन के साथ घटना को अंजाम दिया। दरगाह, इमामबाड़ा, मंदिर में दानपात्र के ताले तोड़कर नकदी निकाल ली।
इसके बाद मुन्ना किराना स्टोर, गुड्डू के खोखे, स्टेज सजावट की दुकान व नाजिम के होटल व आरिफ के खोखे में भी चोरी की। महिला साथ में होने के कारण किसी ने शक भी नहीं किया। चोरी किया सारा माल रोहित ने अपनी बहन के घर पर छिपा दिया। पुलिस ने शशि के घर से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि वह चोरी किए गए माल को मोहल्ला शेर मोहम्म्द में बुंदा की डेयरी के पास रहने वाले रफीक उर्फ चौधरी की बेलों वाले चौराहे पर स्थित दुकान पर बेच देता था। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रोहित पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट आदि के 11 मुकदमे चले रहे हैं। रफीक पर तीन मुकदमे हैं।
यह सामान पुलिस ने किया बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने मनोकामना मंदिर से चुराई गई लक्ष्मी जी की मूर्ति व गदा, मजार के पास स्थित दुकान से चुराए गए तीन फव्वारों की मशीन व मोटर, बैट्रा, एलईडी टीवी, खोखे से चोरी किए गए पान-मसालों की पुड़िया बरामद की। इसके अलावा कई अन्य चोरियों का लोहा, 7845 रुपये , एक मोटरसाइकिल और ई रिक्शा बरामद किया है।
धार्मिक स्थल पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों से माल बरामद कर उनका चालान कर जेल भेज दिया गया। -अंशु जैन, सीओ सिटी