पीलीभीत व पूरनपुर के बीच सड़ा नाला का पुल तैयार, पटरियां पड़ी

पीलीभीत में मैलानी से शाहगढ़ के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद अब पीलीभीत तक संचालन के लिए काम काफी तेज कर दिया गया है। इस रेलखंड पर सड़ा नाले का पुल तैयार होने पर पटरी भी डाल दी गई है। वहीं, माला नदी पुल का भी काम पूरा होने को है। यहां पर एक पिलर बनना शेष है। शाहगढ़ से संडई तक भी पटरी डाल दी गई, जो जोड़ी जा रही हैं।

पीलीभीत-माला स्टेशन के बीच काम शेष रह गया था। इसको लेकर वन विभाग की ओर से अनुमति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से काम को तेजी के साथ शुरू कराया गया था। पीलीभीत से कुछ दूरी पर सड़ा नाले का पुल बनाने का काम शुरू किया गया जो अब पूरा हो गया। पुल बनने के बाद पीलीभीत से माला रेलवे स्टेशन तक पटरी को भी डाल दिया गया है।

माला रेलवे स्टेशन से संडई हाल्ट के बीच माला नदी पुल का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। रेल विकास निगम के प्रबंधक कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि माला नदी पुल पर एक पिलर पर काम शेष है। इसी सप्ताह पूरा करा दिया जाएगा। मौके पर सीनियर साइट इंजीनियर मधुर गोयल काम करवा रहे हैं। संडई हाल्ट से पटरीश्ड चुकी है। इसको जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही बिजली लाइन के लिए पोल लगाने का काम भी किया जा रहा है।