पीलीभीत में ईंट भट्ठा संचालक के बेटे ने रिवॉल्वर तानकर दी धमकी

पीलीभीत में तीन बच्चों की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे में समझौते के लिए भट्ठा संचालक पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहा है। उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। भट्ठा संचालक के बेटे ने लाइसेंसी रिवॉल्वर तानकर समझौता न करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित परिवार ने अपर जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने के साथ ही भट्ठा संचालक के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। गांव कैंचू टांडा निवासी भूरे, छोटन और नाजिम शाह ने कहा कि चार जुलाई को ईंट भट्ठे के गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर उनके परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई थी। मामले में भट्ठा संचालक के खिलाफ अमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जांच में भी अवैध खनन का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मुकदमे में समझौता करने और मामला रफा-दफा करने के लिए भट्ठा संचालक का पुत्र मौजूदा ग्राम प्रधान हसीब अंसारी दबाव बना रहा है। अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर तानकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। परिजनों का कहना है कि भट्ठा स्वामी के पुत्र ने समझौता न करने पर पुलिस से मिलकर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कराने की भी धमकी दी है। अपर जिलाधिकारी के अलावा परिजनों ने मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त सहित अन्य अफसरों को भी पत्र भेजा है।