बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में पिता-पुत्र दोनों को मिला उत्कृष्ठ सेवा पुरुस्कार

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के गांव केसरपुर में जिन्हें सेवा पुरस्कार दिया गया पिता राजेन्द्र सिंह यादव पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है ।बर्तमान में एटा जिले में मोनिटरिंग सेल ऑफिसर के रूप में सेवा दे रहे है उन्हें गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जा रहा है उन्होंने विभाग की सुंदर छवि व उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया जा रहा है। वही उनके पुत्र कुमुद कांत यादव को भी उत्कृष्ट शिक्षक का पुरुस्कार DM बरेली द्वारा गठित जनपदीय समिति द्वारा प्रदान किया जा रहा है कुमुद कांत यादव वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है।उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा कराए गए विद्यालय कायाकल्प , बच्चो की अधिगम समझ को विकसित करना , शिक्षण उन्नयन ,व प्रेरणा लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया है । BEO रामनगर विजय सिंह कुशवाह , ADO करन सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष अनुज शर्मा , ब्लॉक उपाध्यक्ष सतेंद्र पाल , पवन दिवाकर, वरिष्ठ शिक्षक राघेवद्र गुप्ता , ARP नीलोफर इदरीसी , UPS केसरपुर आलोक कुमार आदि सम्मानित सदस्यों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा