पीलीभीत में बालाजी आईटीआई के छात्रों को बांटीं पुस्तकें

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की उत्कृष्ट एवं स्ट्राइव योजना में चयनित बालाजी आईटीआई को निशुल्क पुस्तकें दी हैं। बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी, जिला सेवायोजन अधिकारी विवेक शुक्ला ने 240 छात्रों में पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी छात्रों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।संस्थान के प्रधानाचार्य विकास सक्सेना ने पुस्तकों का महत्व समझाते हुए बताया कि निमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में डिजिटल डाटा का अधिक उपयोग किया गया है। जिससे बच्चों को विषय को समझने में बहुत आसानी होती है। इस दौरान संस्थान के सोमपाल, नरेश, प्रभात, अभिषेक, प्रेम प्रकाश, शमा, शिवानी, संतोष आदि मौजूद रहे।