पीलीभीत में एलएच शुगर मिल का पेराई सत्र तीन नवंबर से शुरू होने जा रहा है। चीनी मिल शुरू होने से पहले रविवार को विधि विधान से बॉयलर पूजन पूजन किया गया। यहां बता दें कि बॉयलर पूजा चीनी मिलों के पेराई सत्र शुरू करने की दिशा में प्रथम कदम माना जाता है।
एलएच शुगर मिल में हुए बॉयलर पूजन में मुख्य यजमान मिल के प्रधान प्रबंधक (पावर प्लांट एवं इलेक्ट्रीकल) नवीन कुमार रहे। आचार्य पंडित अरविंद गौड़ (बरेली), पंडित सुमित मिश्रा, पंडित रोहित कुमार मिश्रा एवं कुंडेश्वर नाथ मंदिर के पुरोहित पंडित नरोत्तम भट्ट आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा, हवन तथा आरती का कार्य पूरा कराया। हवन के बाद सभी बॉयलरों की पूजा-अर्चना कर अग्नि प्रज्ज्वलन किया गया। इस मौके पर चीनी मिल के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह, उपाध्यक्ष (वित्त) वाईके अग्रवाल, उपाध्यक्ष (उत्पादन) जीपी गोयल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) केबी शर्मा, संजीव कुमार, राजवीर सिंह, अग्रेश तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, आशीष दुबे, राजनारायण अवस्थी आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।