पीलीभीत में प्राइवेट बैंक कर्मी का खेत में मिला शव, लूटपाट के बाद की गई हत्या

पीलीभीत में पांच दिन से लापता प्राइवेट बैंककर्मी का शव बुधवार की शाम लखनऊ-टकनपुर बाईपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद गौहनिया गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

अमरिया थाना क्षेत्र के गांव गायबोझ निवासी मकसूद अहमद का 24 वर्षीय बेटा मोहम्मद यूसुफ अलीगढ़ में बंधन बैंक में कार्यरत था। शनिवार को वह अलीगढ़ से घर के लिए ट्रेन से निकला था। रात करीब 11 बजे वह पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर उतरा। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव चिड़ियादाह में अपनी ननिहाल जाने के लिए निकला। इस दौरान यूसुफ ने मामा इलियास को फोन कर दरवाजा खुला रखने को कहा था। जब काफी देर तक यूसुफ घर नहीं पहुंचा तो मामा ने फोन किया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ।

रात करीब 12 बजे के बाद उसका मोबाइल भी बंद हो गया। अगले दिन युवक के चाचा मोहम्मद अकरम ने यूसुफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना अमरिया में दर्ज कराई। तब से परिजन और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। बुधवार को गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग के पास एक खाली प्लाॅट में यूसुफ का टूटा मोबाइल कपड़े और अन्य सामान बरामद हुआ। सूचना पर गांव के तमाम लोगों ने एकत्र हो गए। इसके बाद इंस्पेक्टर सुनगढ़ी आशुतोष रघुवंशी ने जांच पड़ताल शुरू की। एक युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान सुराग मिलता गया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने देर शाम को बाईपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास एक खेत से यूसुफ का शव बरामद कर लिया।

सात लोग शामिल हैं हत्या में
यूसुफ को मारने वाले चिड़ियादाह व गौहनिया के युवक हैं। सभी शराब के लती है। घटना वाले दिन रात में ये छह-सात लोग शराब पीकर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे यूसुफ इन्हें क्रॉसिंग के पास अकेला दिख गया। तब इन लोगों ने उससे बैग लूट लिया। इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर पासवर्ड पता किया। नहीं बताने पर डंडों से पीटा। पासवर्ड पता चलने पर उसके खाते से 98 हजार रुपये एक युवक के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद युवकों ने डंडों से युसूफ पर कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को छिपाने के लिए हमलावर उसे बाईपास पर रेलवे लाइन पर बन रहे पुल के पास एक खेत में फेंक आए।

बैंक से निकलवाए थे 98 हजार रुपये रुपये
यूसुफ जिस दिन से लापता था, उसी दिन उसके बैंक खाते से 98 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। ये रुपये गौहनिया गांव के युवक के खाते में दो बार में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने बैंक जाकर खाते की डिटेल निकलवाई तो युवक का पता चल गया। पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद एक-एक करके कड़ी जुड़ती चली गई। इसके बाद इंस्पेक्टर सुनगढ़ी ने शाम तक शव बरामद कर लिया।