कुरावली। शनिवार की सुबह घर से गायब हुए 28 वर्षीय मंदबुद्ध युवक का शव काली नदी के किनारे पानी में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। नगर के मोहल्ला घनराजपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र लज्जाराम का 28 वर्षीय भाई अवनीश कुमार उर्फ टीटू मंदबुद्धि का है। बीते शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे अवनीश घर से बाहर निकल गया। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। रविवार की दोपहर अवनीश का शव ग्राम उमेदपुर के निकट काली नदी में पड़ा मिला। घटना की सूचना अशोक कुमार ने थाना में देते हुए बताया कि उनका मंदबुद्ध भाई घूमते घूमते काली नदी के किनारे पहुंच गया जिसकी मृत्यु पानी में गिरने से हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।