पीलीभीत में लहूलुहान नेपाली युवक बोला, मेरे साथी की कर दी हत्त्या फिर खूब दौड़ी पुलिस

खून से लथपथ हालत में एक नेपाली युवक ने पुलिस को अपने एक साथी की हत्या करने की कहानी सुना दी। इसके बाद पुलिस खूब दौड़ी लेकिन कोई साक्ष्य न मिला। युवक के मेडिकल में भी नशे में होने की पुष्टि हुई।

बता दें कि शहर के मोहल्ला पंजाबियान में मंगलवार सुबह एक नेपाली युवक घायल अवस्था में घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान हालत में घूम रहे नेपाली युवक से सवाल जवाब किए।जिसमें उसने बताया कि उसका नाम मेघ बहादुर है और नेपाल के जनपद सलेंन के कुपनिड इलाके का रहने वाला है। उसका एक अन्य साथी भी था। जिसकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी। बचाने पर उस पर भी हमला कर दिया। किसी तरह वह बचकर निकला।

हत्या की कहानी सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस युवक को साथ लेकर उसके बताए स्थान पर गई। काफी देर तक पड़ताल की जाती रही, लेकिन न तो कहीं खून के निशान मिले न ही कोई शव। इसके बाद युवक बार-बार जगह बदलता रहा तो वहां भी पुलिस दौड़ी। ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचने पर पुलिस ने देवहा नदी से मछलियां पकड़ रहे लोगों से भी संपर्क किया और बताई गई कहानी के बारे में सवाल जवाब किए।

मौजूद लोगों ने नेपाली युवक के अकेले आने की बात बताई। यह भी बताया कि वह उनके नजदीक बैठकर शौच करने लगा तो उसे डांट डपटकर दूर जाने को कह दिया था। मगर उस वक्त युवक घायल नहीं था। इसके बाद पुलिस को युवक के नशे में होने का शक हुआ तो जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। उसमें नशे की पुष्टि हुई। पुलिस उसे कोतवाली ले गई और सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है। मगर नशा अधिक होने के चलते वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि कई जगह छानबीन की गई है लेकिन हत्या से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिल सके हैं। युवक नशे की हालत में है। छानबीन चल रही है।