बेटी के वीडियो बाद सामने आए भाजपा विधायक विनय शाक्य

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से महीनाभर पहले अजीब खेल चल रहा है. यहां मंत्री और विधायक सत्तारूढ़ पार्टी से पलायन कर रहे हैं और कहीं किसी विधायक के अपहरण की ही खबरें उड़ जा रही हैं. इसी खेल के चलते बुधवार को बीमार पड़े एक बीजेपी विधायक को सफाई देनी पड़ गई. खबरें आ रही थीं कि बड़े ओबीसी नेता और यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ पार्टी छोड़ रहे विधायकों में इस विधायक का नाम भी है और मौर्या से अच्छे संबध रखने वाले भाई ने उन्हें ‘किडनैप’ ही कर लिया है. बीजेपी नेता विनय शाक्य औरेया जिला के बिधुना से विधायक हैं.

भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य का मंगलवार को ट्विटर पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में रिया कह रही हैं कि सभी लोगों अवगत कराना चाहती हैं कि मैं रिया शाक्य को भाजपा विधायक पिता विनय शाक्य को ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था. इसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हम लोग क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और हम लोग क्षेत्र में लगातार संपर्क बढ़ा रहे हैं. इसी बीच हमारे चाचा देवेश शाक्य व मेरी दादी मेरे पिता को लखनऊ लेकर चले गए हैं. इस समय मेरे पिता जी की स्थिति ठीक नहीं है, वे कहां हैं किस हालत में हैं हमे कोई जानकारी नहीं है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि हमारे पिता जी का तत्काल पता लगाकर हम परिवारजनों से उन्हें मिलवाया जाए.

वीडियो वायरल होने के बाद औरैया के एसपी ने विनय शाक्य के सुरक्षित होने का दावा किया तो अब उन्होंने खुद सामने आकर स्थिति साफ कर दी है। अब बुधवार की सुबह विनय शाक्य के घर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो इटावा के अपने निवास पर ही मौजूद दिखाई दे रहे हैं, जहां वो बीमार हैं और साथ में उनकी बुजुर्ग मां हैं. पूरे मामले पर उनका कहना था कि ‘मेरी बेटी ने जो कुछ भी कहा, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.’ जब उनसे पूछा गया कि उनकी बेटी ने ये आरोप क्यों लगाए तो इसपर शाक्य ने हंसकर बात टाल दी.