फर्रुखाबाद मे विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता विकास राजपूत ने एयरपोर्ट की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि यदि फर्रुखाबाद को समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है, तो यहां एक एयरपोर्ट का निर्माण आवश्यक है।जनप्रतिनिधियों से अपीलविकास राजपूत ने कहा कि यदि जनपद के सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर इस मांग को केंद्र एवं प्रदेश सरकार तक पहुंचाएं, तो फर्रुखाबाद को जल्द ही एक एयरपोर्ट मिल सकता है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनने से यहां के उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और जनता के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा।’उड़ान योजना’ के तहत संभावनाएंउन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान योजना’ के तहत फर्रुखाबाद में एयरपोर्ट का निर्माण संभव है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर इस विषय पर सरकार के समक्ष अपनी मांग रखनी होगी।दो वर्षों से कर रहे हैं प्रयासहमारे संवाददाता से बातचीत में विकास राजपूत ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से इस दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन मंत्री को कई पत्र लिखे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी निरंतर फर्रुखाबाद में एयरपोर्ट की मांग को उठाते रहे हैं।सरकार से आशाउन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र एवं राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार जल्द ही इस जनपद को ‘उड़ान योजना’ में शामिल करेगी और यहां एक भव्य एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
फर्रुखाबाद में एयरपोर्ट की आवश्यकता पर भाजपा नेता विकास राजपूत का जोर
