भाजपा सरकार ने किया फैसला, एक ही जगह कराएगी 51 शक्तिपीठों का निर्माण

त्रिपुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 51 मंदिरों के निर्माण करने का फैसला किया है। ये 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति होंगे। अधिकारी ने बताया कि देवतामुरा और उनाकोटी पहाड़ियों पर चट्टानों पर को काटकर बनाई गई प्रतिमाओं को आसमान से देखने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई है। अधिकारी ने बताया कि शक्तीपीठों की प्रतिकृति बनाने के लिए राज्य सरकार पहले ही 14.22 एकड़ जमीन गोमती जिले के फुलकुमारी में आवंटित कर चुकी है। यह स्थान 51 शक्तिपीठों में से एक मशहूर त्रिपुरेश्वरी मंदिर से मात्र तीन किलोमीटर दूर है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि भारत और इसके पड़ोसी देशों में कुल 51 शक्तिपीठ हैं। इनमें से 38 भारत में हैं, जबकि 6 बांग्लादेश में, 3 नेपाल में, 2 पाकिस्तान में और तिब्बत और श्रीलंका में एक-एक शक्तिपीठ है। आम लोगों के लिए सभी शक्तिपीठों का दर्शन करना संभव नहीं होता। इसलिए त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने उदयपुर स्थित त्रिपुरेश्वरी मंदिर के नजदीक इन शक्तिपीठों की हूबहू प्रतिकृति बनाने का फैसला किया है।’ अधिकारी ने कहा, ‘पर्यटन विभाग ने 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति बनाने के लिए 44 करोड़ रुपये की प्राथमिक योजना तैयार की है और वित्तपोषण के लिए प्रस्ताव को 15वें वित्त आयोग के पास भेजा गया है।’

राज्य पर्यटन विभाग ने गोमती जिले स्थित देवतामुरा और उनाकोटी जिले स्थित उनाकोटी में चट्टानों को काटकर बनाई गई कलाकृतियों को आसमान से देखने के लिए एक सितंबर से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की है। त्रिपुरा पर्यटन के उपनिदेशक अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा, ‘राज्य सरकार ने एक सितंबर से ‘त्रिपुरा हवाई सफर’ नाम से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है जो केवल रविवार को उपलब्ध होगी। देवतामुरा गोमती नदी के किनारे स्थित पहाड़ी है जो चट्टान को काटकर बनाई गई मूर्तियों के लिए जाना जाता है। इन प्रतिमाओं को 15वीं और 16वीं सदी में ब्राह्मणवाद के पुनरुत्थान के उपलक्ष्य में बनाया गया था। उनाकोटी का शब्दिक अर्थ एक करोड़ से एक कम है। यह शैव संप्रदाय का तीर्थस्थल है और आठवीं सदी में पत्थर को काटकर बनाई गई मूर्तियों के लिए मशहूर है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en