मिहींपुरवा नगरपंचायत में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र मदेशिया रहे 316 मतो से विजयी।

बहराइच- इस बार नगर पंचायत मिहींपुरवा का चुनाव काफी दिलचस्प रहा। इस चुनाव में जहां कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी तथा क्षेत्र की जनता का अंत तक किसी के पक्ष में न खुलने से मतगणना के दिन प्रत्याशियों की गुणा गणित बिगड़ती दिखी।
इसके अलावा मतगणना में पूरे दिन बार-बार प्रत्याशियों के एकदूसरे पर बढ़त बनाने व पिछड़ने से बाहर खड़े समर्थकों की दिल की धड़कन घटती और बढ़ती रही। मतगणना के शुरुआती दौर में दूसरे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र मद्धेशिया बढ़त बनाए रहे लेकिन तीसरा राउंड शुरू होते ही निर्दल प्रत्याशी अख्तर अली ने सभी को पछाड़ चुनाव पर अपनी बढ़त बना ली। अख्तर अली की ओर से मतगणना के चौथे और पांचवें राउंड तक अपनी बढ़त कायम रखी। लेकिन शाम होते ही जैसे ही छठे राउंड की गिनती शुरू हुआ भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र मदेशिया ने फिर अपनी बढ़त बना ली। भाजपा प्रत्याशी की यह बढ़त अंतिम राउंड तक कायम रही और उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी अख्तर अली को 316 मतो से पराजित कर जीत हासिल की।

इस बार चुनाव में निर्दल प्रत्याशियों का प्रदर्शन भी रहा बेहतर।

मिहींपुरवा नगर पंचायत चुनाव में यदि भाजपा को छोड़ दिया जाये तो सपा बसपा कांग्रेस या अन्य कोई भी क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पार्टी अच्छा प्रदर्शन ना कर सकी। जबकि निर्दल प्रत्याशियों पर इस बार मतदाताओ ने अधिक विश्वास किया। निर्दल प्रत्याशियों में अख्तर अली को 2795 मत , इमराइन राइन को 2116 मत तथा निर्दल प्रत्याशी गीता देवी को 2174 मत प्राप्त हुये । वही सपा को 1066 , बसपा को 458 मत , कांग्रेस को 94 तथा आम अदमी पार्टी को 44 मत ही प्राप्त हो सके।

सवांददाता: अनिल मौर्या