पीलीभीत में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

गजरौला के बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे युवक की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा है।

थाना गजरौला क्षेत्र के गांव दियूनी बहादुरगंज निवासी 44 वर्षीय हुकुमचंद्र सोमवार को गांव बिठौरा कलां की साप्ताहिक बाजार से घरेलू जरूरत का सामान खरीदने आए थे। खरीदारी करने के बाद वह शाम सात बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दियूनी बहादुरगंज मोड़ के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हुकुमचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर हुकुमचंद्र को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हुकुमचंद्र के परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।