पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र के राजा कॉलोनी निवासी राहुल मंडल (25) रविवार शाम बाइक से न्यूरिया क्षेत्र में आया था। देर शाम टनकपुर हाईवे से होकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान टांडा बिजैसी गांव के निकट उसकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।पता चलते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ उपासना पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वाहन की तलाश की जा रही है।
पीलीभीत मे वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
