पीलीभीत में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार मां, बेटा-बेटी की मौत

पीलीभीत में ओवरलोड गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार महिला, उसकी बेटी और बेटे की मौत हो गई। महिला अपने तीन वर्षीय बेटे का मुंडन कराकर मायके जा रही थी।

थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम नकटिया निवासी हरीश पत्नी पूनम (32) और बेटी अनामिका (8) और बेटे साजन (3) व अन्य परिजन के साथ सुबह बेटे का मुंडन कराने पूर्णागिरि गए थे। शाम को पूरा परिवार लौट रहा था। पूनम को बच्चों के साथ न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर में अपने मायके जाना था। मझोला में वह दोनों बच्चों अनामिका और साजन को लेकर बस से उतर गई, जबकि पति हरीश और परिवार के अन्य लोग अपने गांव चले गए।

पूनम टोडरपुर गांव के परिचित रामू की बाइक पर बच्चों के साथ बैठकर गांव की तरफ चल दी। न्यूरिया क्षेत्र की रानी कॉलोनी के पास से गुजरते समय गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान रामू सड़क की दूसरी तरफ गिरा, जबकि पूनम, अनामिका और साजन सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते है कि बेटी अनामिका के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक रामू गंभीर रूप से घायल है। सीओ सदर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश की जा रही है।