पीलीभीत में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत

पीलीभीत में भतीजे के लड़के का जन्मदिन मनाकर लौट रहे दंपती की बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार सभी नीचे गिर गए। इसमें गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाती और बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नौगवां पकड़िया में मंडी गेट के सामने रहने वाले तेजराम स्थानीय डिपो पर संविदा चालक हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी जावित्री 48 वर्ष के साथ थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव नवादा खुशाली गए थे। जहां पत्नी के भतीजे रोहिताश के आठ वर्षीय पुत्र विवेक का जन्मदिन था।

विवेक शहर में ही जावित्री देवी के पास रहकर पढ़ाई करता है। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम निपटाने के बाद वह तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शहर के इस्लामनगर चौराहे के नजदीक पहुंचते ही बरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना अपराह्न करीब एक बजे की की। तीनों लोग बाइक से गिर गए। जावित्री देवी सड़क पर गिर गईं। इस कारण ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया।

उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तेजराम व विवेक मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से चालक व ट्रक को पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।