पीलीभीत में जलाभिषेक को निकाली गई बाइक रैली, तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीलीभीत में हिंदूवादी संगठनों द्वारा जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रैली निकाली गई। रैली में शामिल हुए एक युवक का फोटो वायरल हो रहा जिसमें युवक हाथ मे तमंचे लिए नजर आ रहा है। मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और युवक को हिरासत में लिया है।

सोमवार को पूरनपुर तहसील क्षेत्र के साईं श्रद्धा बैंक्वेट हाल से तमाम हिंदूवादी संगठनों द्वारा एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से शारदा नदी से जल लेने के लिए रवाना हुए थे। तमाम कार्यकर्ताओं ने शारदा नदी से जल भरकर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के तेतारनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें युवक अवैध तमंचे को हाथ में लिया नजर आ रहा है।

ट्विटर पर हुई मामले की शिकायत
युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने फोटो को ट्विटर पर ट्वीट कर यूपी पुलिस से मामले की शिकायत की और बाइक रैली में हथियार लहराए जाने की बात लिखी। फोटो सामने आने के बाद पूरनपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

घटना पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मोटरसाइकिल यात्रा में शामिल हुए एक युवक के हाथ में तमंचा लिए फोटो वायरल हुआ था। फोटो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
पूरनपुर थाना क्षेत्र से निकाली गई मोटरसाइकिल यात्रा में पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का दावा किया गया था। लेकिन पुलिस की आंखों के सामने आखिर कैसे युवक ने तमंचा लहराकर खौफ फैला दिया। इस पूरे मामले से पुलिस अनजान बनी रही। जब युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी। ऐसे में कहीं ना कहीं यात्रा के दौरान पुलिस की चौकी पर सवाल खड़े होते हैं।