पीलीभीत में बृहस्पतिवार को सभी लोग बाइक से वापस घर जा रहे थे। खुटार-पुवायां मार्ग पर गांव करनापुर में सीमेंट भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली के चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में फंस गई और दस मीटर तक घिसटते हुए चली गई। गांव के लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर-ट्राॅली को रुकवाया और घायलों को बाहर निकाला। ट्रैक्टर चालक मौका पाकर भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस के चालक और ईएमटी ने घायलों को पुवायां सीएचसी पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते आकांक्षा और रूबी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दीपांकर और सुशीला देवी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।