पीलीभीत में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्री गाड़ियों का किराया कम करने का निर्णय किया है। कम किराये की सूची भी प्रदर्शित होने लगी है। हालांकि अभी यात्रियों को पुरानी कीमत पर ही टिकट मिल रहा है। किराया कम होने से जिले के करीब 10 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी।
कोरोना काल में रेलवे ने लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन विशेष सवारी गाड़ी बनाकर किया। इनका किराया भी एक्सप्रेस की तरह कर दिया गया। इन ट्रेनों से सफर में यात्रियों को 10 रुपये की जगह 30 का भुगतान करना पड़ा। करीब तीन वर्ष से यात्री सफर तो सवारी गाड़ियों में कर रहे, लेकिन किराया एक्सप्रेस का देना पड़ रहा था।
लोकसभा चुनाव और होली से ठीक पहले रेलवे ने अब यात्री गाड़ियों का किराया कम करने का निर्णय किया है। इसकी सूचना भी जारी हो चुकी है लेकिन आदेश स्पष्ट न होने से यात्रियों को अब तक कम किराये का लाभ नहीं मिला है। रेलवे के अधिकारी एक से दो दिन में किराया कम होने की बात कह रहे हैं।
वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम होने की जानकारी तो मिली है। एक आदेश भी आया है, लेकिन वह स्पष्ट नहीं है। जानकारी कर जल्द ही यात्रियों से कम किराया लिया जाना शुरू किया जाएगा।
जनवरी में 3.10 लाख यात्रियों ने किया था ट्रेन से सफरपीलीभीत स्टेशन से प्रतिदिन पांच से छह हजार यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं। पीलीभीत, शाही, न्यूरिया, मझोला, खटीमा, वनबसा व टनकपुर को मिलाकर प्रतिमाह करीब तीन लाख यात्री सफर करते हैं। जनवरी में पीलीभीत-टनकपुर रेल मार्ग पर तीन लाख 10 हजार 433 यात्रियाें ने ट्रेन से सफर किया। इसके अलावा शाहजहांपुर मार्ग पर भी यात्रियों की संख्या अच्छी रहती है। किराया कम होने से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक मुसाफिरों की जेब पर बोझ कम होगा।
विशेष दर्जा समाप्त, अब संचालित हो रहीं नियमित ट्रेनलॉकडाउन के बाद विशेष सवारी ट्रेन बनकर संचालित की गई गाडि़यों का विशेष दर्जा समाप्त हो गया है। इस संबंध में 11 फरवरी को एक आदेश भी जारी हुआ था। अब यह गाडि़यां नियमित की श्रेणी में संचालित हो रही हैं। किराया भी नियमित की तरह ही लिए जाने की बात कही जा रही है।
तीन मार्गों पर संचालित हैं 12 जोड़ी ट्रेनेंपीलीभीत से टनकपुर रेलखंड पर चार जोड़ी विशेष सवारी गाड़ियों का संचालन होता है। इसी तरह पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर तीन और पीलीभीत-बरेली रेलखंड पर पांच जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह सभी विशेष दर्जा वाली ट्रेनें हैं।