मैनपुरी लोकसभा सीट पर गुरुवार को संपन्न हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2.88 लाख मतों से ज्यादा के अंतर से प्रचंड जीत हासिल की है। मैनपुरी सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पुत्रवधू डिंपल यादव ने परिवार की राजनीतिक विरासत को बरकरार रखा ही, साथ ही जीत का नया कीर्तिमान भी गढ़ दिया। यह भी प्रमाणित कर दिया कि मुलायम का यह गढ़ ढहाना भाजपा के लिए अभी बहुत दूर की कौड़ी है। क्योंकि मुलायम सिंह का अखाड़ा कहे जाने वाले इस क्षेत्र के चुनाव में डिंपल की जीत उनसे भी आगे निकल गई।
- मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मिली सहानुभूति।
- शिवपाल यादव और अखिलेश यादव का एक साथ आना।
- अखिलेश यादव व पूरे परिवार का गांव-गांव प्रचार।
- हर जाति-वर्ग के मतदाताओं से संपर्क-संवाद।
- वोट के रूप में नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अपील।
- मतदाताओं को बूथ तक लाने की रणनीति।