भोजीपुरा/बरेली-हरकदम विकास की ओर,प्रधान पद प्रत्याशी-अर्चना सागर

भोजीपुरा/बरेली। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव करमपुर चौधरी में प्रधान पद रिक्त हो जाने के बाद , कमेटी ने ग्राम प्रधान सदस्य अर्चना सागर को प्रधान पद पर कार्य भार संभालने के लिए चुना था। कमेटी द्वारा नामित प्रधान अर्चना सागर ने 1 महीने 20 दिन ग्राम प्रधानी चलाकर विकास कार्य कराके गांव को चमका दिया । करमपुर चौधरी की जनता का कहना पूर्व नामित प्रधान कुमारी अर्चना सागर ने गांव में पूर्व 20 साल के कार्य का रिकॉर्ड तोड़ कर गांव वालों का दिल जीत लिया । पूर्व नामित प्रधान अर्चना सागर ने कहा अगर कुछ समय मुझे प्रधानी चलाने को और मिल जाती तो मैं गांव में विकास कर चार चांद लगा देती । वर्तमान में गांव में प्रधानी उपचुनाव सरगर्मी पर है । जिसमें अनेकों प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं । मैदान में उतरे प्रधान पद प्रत्याशियों में पूर्व नामित ग्राम प्रधान अर्चना सागर गांव में हलचल मचा रखी है । प्रधानी उपचुनाव में मैदान में उतरे उम्मीदवार पसीना- पसीना हुए पड़े हैं । उम्मीदवार कुमारी अर्चना सागर अपने जन समर्थकों के साथ आज गांव में अनेकों स्थान पर ग्रुप मीटिंग की जो गांव वालों ने भरपूर साथ देने का वादा किया । शनिबार को गांव में ही रेलवे लाइन पार वोट मांगने निकली तो रास्ते में बाबा क्रांति ओंबेस आश्रम में बने सार्वजनिक शौचालय में फ्रेश होने गई तो देखती हैं सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा हुआ था। जिसको देख प्रधान युवा प्रत्याशी अर्चना सागर भड़क उठीं । सार्वजनिक शौचालय का हालात बता कर अधिकारियों को फोन कर तत्काल ताला खुलवाने की गुहार लगाई । गांव की शिक्षित बिटिया कुमारी अर्चना सागर ने 1 महीने 20 दिन प्रधान पद पर कार्यरत रहते हुए गांव में सीसी रोड, पानी निकास को नालियां , शौचालय , खड़ंजा , जंगल में नरेगा का कार्य कर विकास की बहार ला दी । गांव में प्रधान पद शिक्षित प्रत्याशी कुमारी अर्चना सागर सर्व समाज के लोगों की पसंदीदा उम्मीदवार बनी हुई है । गांव वालों का कहना है जिस युवा शिक्षित प्रधान ने 50 दिन में इतना कार्य करा दिया है तो वह 5 साल में कितना विकास कराएगी । प्रधान पद प्रत्याशी अर्चना सागर का कहना है जिस तरह से गांव की बिटिया को गांव वालों ने प्यार व दुलार दिया है इस तरह से वोटों से नवाजा तो मेरी जीत पक्की है। और अर्चना सागर ने कहा अगर गांव वालों ने मुझे जीता कर लाए तो मैं भेदभाव से हटकर गांव का सर्वांगीण विकास कराऊंगी ।

परिवर्तन ही तरक्की है ,